सोशल मीडिया का 'ब्लैक फ्राइडे', 40मिनट तक डाउन रहा WhatsApp, इंस्टाग्राम और मैसेंजर

सोशल मीडिया का 'ब्लैक फ्राइडे', 40मिनट तक डाउन रहा  WhatsApp, इंस्टाग्राम और मैसेंजर

DESK : शुक्रवार रात अचानक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स  Facebook, WhatsApp और Instagram ने काम करना बंद कर दिया. सर्विस के डाउन होने की वजह से भारत सहित पूरी दुनिया के कई देशों में करीब 40 मिनट तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

शुक्रवार की रात 10.58 बजे से  Facebook, WhatsApp और Instagram ने काम करना बंद कर दिया और यह समस्या 11 बजकर 40 मिनट तक रही. इस दौरान लोग काफी परेशान दिखे और ट्विटर फेसबुक पर तो जैसै मिम्स की बाढ़ आ गई. इस्टाग्राम के यूजर्स भी कोई नया पोस्ट नहीं देख पा रहे थे. पोस्ट करने में भी यूजर्स को कठिनाई आ रही थी. फिलहाल इसे लेकर कंपनी की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है. 

बता दें कि इससे पहले भी कई बार  Facebook, WhatsApp और Instagram डाउन रहे हैं. इसके बाद कंपनी स्टेटमेंट जारी कर बताती है, लेकिन कंपनी कभी भी वजह नहीं बताती की ऐसा क्यों होता है. Facebook, WhatsApp और Instagram तीनों के एक साथ डाउन होने के बाद ट्विटर पर मार्क जुकरबर्ग ट्रेंड करने लगे.