ARA : बिहार में इन दिनों अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है. बिहार पुलिस अपराध पर नकेल कसने में जुटी हुई है. वहीं दूसरी ओर पुलिसवालों की लापरवाही और घूसखोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. रिश्वतखोरी के आरोप में आरा के 4 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने कड़ा एक्शन लिया है. एसपी की इस कार्रवाई से पुलिसकर्मियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है.
पटना-आरा के बीच कोईलवर पुल पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली का वीडियो वायरल होने के बाद भोजपुर पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने यह कड़ा एक्शन लिया है. ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात चार जवानों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. जबकि अवैध वसूली में संलिप्त दो दलालों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने पकड़े गए दलालों पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. सोशल मीडिया पर अवैध वसूली संबंधी जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें कोईलवर पुल पर ड्यूटी पर तैनात जवानों की मिली भगत से वसूली किए जाने संबंधी आरोप लगाया गया गया है. इधर, जो वीडियो वायरल हुआ है, उसमें आने-जाने वाले ट्रकों से पैसा वसूलता दो दलालों का चेहरा भी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है.