DESK : देश में जारी कोरोना संकट के बीच 31 मई को पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम से मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे. इसके लिए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे हैं.
सोमवार को ट्विटर के जरिए पीएम ने ट्वीट कर लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे हैं, उन्होंने कहा कि मैं आप सभी के सुझावों का इंतजार करूंगा. इसके लिए 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेजा जा सकता है. वहीं इसके साथ ही नमो ऐप या माईगॉव पर जाकर पीएम को अपना सुझाव दिया जा सकता है.
बता दें कि कोरोना संकट को लेकर जारी लॉकडाउन की बीच पीएम नरेंद्र मोदी की ये तीसरी मन की बात होगी. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी मार्च, अप्रैल के आखिर में अपनी मन की बात कर चुके हैं.