30 मई तक बिहार में सबको मिलेगा राशन कार्ड, तीन लाख लोगों को कोरोना संकट के बीच मिला कार्ड

30 मई तक बिहार में सबको मिलेगा राशन कार्ड, तीन लाख लोगों को कोरोना संकट के बीच मिला कार्ड

PATNA : बिहार में गरीबों के बीच राशन कार्ड बांटे जाने की सुस्त रफ्तार को करोना महामारी ने पंख लगा दिए हैं। बिहार सरकार युद्ध स्तर पर ऐसे परिवारों को नया राशन कार्ड जारी कर रही है जो अब तक इससे वंचित हैं। कोरोना महामारी के बीच लगभग 3 लाख से अधिक परिवारों को राशन कार्ड मुहैया करा दिया गया है। 


साथ ही साथ राज्य सरकार ने यह भी घोषणा की है कि आगामी 30 मई तक उन परिवारों को राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा जिन्होंने अब तक का आवेदन किया है। जीविका समूह की तरफ से राशन कार्ड से वंचित तकरीबन 22 लाख 45 हजार परिवारों की पहचान की गई है इनमें से 19 लाख 98 हजार आवेदनों की सहयोग पोर्टल के जरिए एंट्री भी कराई जा चुकी है। शहरी आजीविका मिशन की तरफ से नगर क्षेत्र में चार लाख परिवारों की पहचान की गई है ऐसे सभी आवेदकों को इस महीने के अंत तक राशन कार्ड मुहैया कराया जाएगा। 


आपको बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे रखा है कि राज्य में राशन कार्ड से वंचित परिवारों को तत्काल कार्ड जारी किया जाए। सरकार ने नीतिगत तौर पर यदि फैसला ले रखा है कि जिन परिवारों के पास फिलहाल राशन कार्ड नहीं है उन्हें भी सरकार की तरफ से प्राथमिकता के आधार पर अनाज मुहैया कराई जाए। आपको बता दें कि कोरोना महामारी के पहले बिहार में राशन कार्ड बनाने की रफ्तार बेहद सुस्त थी लेकिन आपदा की इस घड़ी में फिलहाल युद्धस्तर पर अभियान चल रहा है।