1st Bihar Published by: SONU Updated Sun, 10 Jul 2022 09:15:41 PM IST
- फ़ोटो
NAWADA: नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अबनैया पहाड़ के पास उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित ऑटो 30 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया। इस हादसे में ऑटो सवार 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। इनमें एक ही हालत नाजुक बनी हुई है। सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि ऑटो सवार सभी लोग नवादा के ककोलत जलप्रपात से स्नान करने के बाद पटना लौट रहे थे।
ऑटो सवार सभी लोग पटना सिटी के मारुफगंज के रहने वाले है। दिनभर ककोलत में मस्ती करने के बाद सभी खुशी-खुशी अपने घर लौट रहे थे तभी अबनैया पहाड़ के पास ऑटो अनियंत्रित होकर सड़क से 30 फीट नीचे गड्ढे में जा गिरी।
इस घटना में ऑटो सवार सात युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में बिट्टू कुमार, टूना कुमार, दिलखुश कुमार, नीरज कुमार, बॉबी कुमार, अंशु कुमार एवं अर्जुन कुमार शामिल है। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पीएमसीएच रेफर किया गया है।