DESK : देश में जारी कोरोना संकट के बीच 30 अगस्त को पीएम नरेंद्र मोदी रेडियो कार्यक्रम से मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित करेंगे.इसके लिए प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इसके लिए सुझाव मांगे हैं.
मंगलवार को ट्विटर के जरिए पीएम ने ट्वीट कर लोगों से इस कार्यक्रम को लेकर सुझाव मांगे हैं, उन्होंने कहा कि जो भी इस मन की बात के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं, अलग-अलग माध्यमों के जरिए दे सकते हैं.
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि 'आपको क्या लगता है कि इस महीने की 'मन की बात' के दौरान विस विषय पर चर्चा की जानी चाहिए, जो 30 तारीख को होगी. 1800-11-7800 डायल करके अपने संदेश को रिकॉर्ड करें. आप NaMo App या MyGov पर भी लिख सकते हैं. इसके लिए फोन लाइनें 10 अगस्त से खुली हैं .'बता दें कि यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को आयोजित किया जाता है.