DESK : संसद की कैंटीन के खाने में अब सब्सिडी खत्म कर दिया गया है, जिसके बाद अब यहां खाना 3 गुना महंगा हो गया है. हालांकि इसके बाद भी यहां की थाली का रेट बाहर की थाली के मुकाबले काफी सस्ता है.
बता दें कि 29 जनवरी से संसद का वजट सत्र शुरू हो रहा है और कैंटीन 27 जनवरी से शुरू हो जाएगी. यानि इस बार सांसदों को खाना नए रेट लिस्ट के अनुसार मिलेगा. संसद भवन की कैंटीन में नई रेट लिस्ट के मुताबिक सबसे सस्ती रोटी होगी जिसकी कीमत 3 रुपये होगी. वहीं, सबसे महंगी चीज नॉनवेज बफे लंच होगा जिसकी कीमत 700 रुपये होगी. इसके अलावा वेज बफे लंच की कीमत 500 रखी गई है, जो वेज खाने में सबसे महंगी है.
लोक सभा सचिवालय ने कैंटीन का मेन्यू जारी करते हुए बताया कि संसद कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी पूरी तरह खत्म कर दी गई है. सब्सिडी खत्म होने के बाद पहली बार ITDC संसद की कैंटीन को संचालित करेगा. इससे 8 करोड़ रुपये की बचत होगी.
लोक सभा स्पीकर ओम बिरला ने घोषणा की थी कि बजट सत्र से कैंटीन में सब्सिडी को खत्म किया जा रहा है. इससे संसद की कैंटीन में खाना महंगा हो जाएगा.