1st Bihar Published by: Updated Tue, 28 Apr 2020 12:29:38 PM IST
- फ़ोटो
KHAGADIYA : कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 3 गैस सिलेंडर फ्री में देने की घोषणा की थी. जिसके लिए लाभुकों को हर महीने अकाउंट में पैसे भेजे जाएंगे. अप्रैल माह की राशी लाभुकों के अकाउंट में भेज दी गई है, लेकिन खगड़िया में कई ऐसे परिवार हैं जो अबतक गैस नहीं बुक कराएं हैं.
इस बारे में खगड़िया के ईण्डेन के प्रोपराईटर ने मीडिया को बताया कि उज्जवला योजना के लाभुकों को अप्रैल माह के गैस सिलेंडर की राशि उनके बैंक अकाउंट में भेज दी गयी है.लेकिन अबतक मात्र 55 प्रतिशत ही उज्जवला योजना के लाभुकों ने गैस लिया.
अप्रैल माह में तीन दिन बचा हुआ है. इसलिए उज्जवला ग्राहकों को जल्द गैस रिफील का बुक कराना चाहिए, ताकि गैस घर पर भेजा जा सके. इसके साथ ही बताया कि लाभुक तीन दिन के अंदर गैस ले लें. यदि इस माह लाभुक गैस का उठाव नहीं करेंगे उन्हें अगले माह मई का राशि बैंक खाते में नहीं जायेगा.