Bihar Crime News: पार्टी में गए प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, बिहार के BJP नेता पर मर्डर करने का आरोप भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों पर गिरेगी गाज, नीतीश सरकार के निशाने पर ये अधिकारी कल का दिन ऐतिहासिक: बिहार में पहली बार होने जा रहा एयर शो, आसमान में अद्भुत नजारा देखेंगे लोग KKRvsGT: 8 पारियों में 5 अर्धशतक, अब ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा, गुजरात टाइटन्स के इस बल्लेबाज के मुरीद हुए क्रिकेट फैंस Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, लूट में असफल होने के बाद पेट्रोल पंप कर्मी पर चलाई गोली वीर कुंवर सिंह की तस्वीर और तिरंगे के साथ पाराजंपर्स करेंगे आसमान में जंप, शौर्य दिवस पर पटना में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम Bihar News: दियारा का दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार, इस जिले के मंदिर से पुलिस ने फ़िल्मी अंदाज में दबोचा Bihar Crime: कुख्यात अपराधी बबुआ डॉन गिरफ्तार, 3 जिलों की पुलिस को लंबे समय से थी तलाश सच्चाई सामने आने के बाद तेजस्वी पर हमलावर हुई जेडीयू, अपराधी की कोई जात नहीं होती: नीरज कुमार Bihar News: बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से दो लोगों की मौत, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 02 Apr 2024 08:09:13 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की एनडीए सरकार में भी अपराधी बेलगाम हो गये हैं और एक के बाद एक क्राइम की वारदातों को बेखौफ अंजाम दे रहे हैं। ऐसा लगता है कि अपराधियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। राजधानी पटना में इस बार अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। जहां पेट्रोल पंप के मालिक को निशाना बनाते हुए 32 लाख 80 हजार रूपये लूटकर मौके से फरार हो गये। हैरानी की बात है कि लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दो बाइक सवार पर सवार पांच अपराधियों ने महज 29 सेकंड में दी।
घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी थी जो अब सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि पांच अपराधी दो बाइक से कार का पीछा कर रहे होते हैं। 3 बजकर 37 मिनट 41 सेकंड पर बाइक सवार ने कार के सामने बाइक लगा दी और जिसमें एक बदमाश कार का दरवाजा खुलवाता है और नहीं खोलने पर गोली चला देता है और बैग छिनकर भागने लगता है। 3 बजकर 38 मिनट 10 सेकंड में लूट की पूरी घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया। बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक से 32 लाख 80 हजार रुपए लूट लिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली एक युवक के पैर में लगी है।
घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के साधनापुरी की है। बताया जाता है कि पेट्रोल पंप कारोबारी संजय सिंह कार से बैंक जा रहे थे। बैग में 32 लाख 80 हजार रुपए थे। जिसे स्टेट बैंक में जमा करना था। इसी दौरान 2 बाइक सवार पांच अपराधी आए और कार को रोककर गन पॉइंट पर बैग छीन लिया। फिर फायरिंग करते बदमाश भागने लगे। एक बाइक पर दो युवक और दूसरे बाइक पर तीन युवक बैठा हुआ था। फायरिंग के दौरान एक स्थानीय युवक बजरंगी के पैर में गोली लग गयी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पटना के गर्दनीबाग इलाका स्थित गैस गोदाम के पास पेट्रोल पंप के मालिक संजय सिंह से लूटपाट की गयी। घटना की सूचना संजय सिंह ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली। लूट की इस बड़ी घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इलाके में लगे सीसीटीवी को खंगालने में पुलिस जुट गई है। पीड़ित पेट्रोल पंप मालिक ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने बताया कि आशा पेट्रोल पंप बाइपास के मालिक संजय कुमार पैसा जमा करने साधनापुरी स्थित स्टेट बैंक जा रहे थे। कार ड्राइवर चला रहा था और दो अन्य व्यक्ति भी उनके साथ कार पर सवार थे। तभी बैंक पहुंचने के पहले दो बाइक पर सवार अपराधियों ने कार को घेर लिया और फायरिंग करने लगे। कार में रखे बैग में 34 लाख रुपया था जिसे लूटकर अपराधी मौके से फरार हो गये। लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने पेट्रोल पंप के स्टाफ को गोली मार दी। घायल को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना गर्दनीबाग थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस घटना की सभी बिन्दुओं की जांच कर रही है।