1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Dec 2023 10:02:15 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: 29 दिसंबर शुक्रवार के दिन दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली है। बैठक के एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। 28 दिसंबर को पटना एयरपोर्ट से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
29 दिसंबर को होने वाली बैठक आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू की बैठक से एक दिन पहले ही दिल्ली पहुंच जाएंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले कल गुरुवार को जेडीयू के पदाधिकारियों के साथ सीएम नीतीश बैठक करेंगे।
बता दें कि बिहार की सियासी गलियारों में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की अटकलें चल रही है। यह भी कयास लगाया जा रहा है कि नीतीश कुमार या तो खुद जेडीयू अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगे या फिर जेडीयू की कमान किसी अन्य नेता को सौंप सकते हैं।
हालांकि जेडीयू की तरफ से इन अटकलों को लगातार खारिज किया जा रहा है। लेकिन भाजपा नेता सुशील मोदी ने यह दावा किया है कि नीतीश कुमार जेडीयू के अध्यक्ष पद से ललन सिंह को हटाने वाले हैं। ऐसे में अब सभी की नजरें 29 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू की होने वाली इस बैठक पर टिकी हुई है। शुक्रवार को सब कुछ साफ हो जाएगा।