29 अगस्त को होगी JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, एक साथ दिखेंगे ललन-नीतीश-आरसीपी

1st Bihar Published by: Updated Fri, 20 Aug 2021 07:41:28 AM IST

29 अगस्त को होगी JDU के राष्ट्रीय परिषद की बैठक, एक साथ दिखेंगे ललन-नीतीश-आरसीपी

- फ़ोटो

PATNA : अगले सप्ताह जनता दल यूनाइटेड के नेशनल काउंसिल की बैठक होने वाली है. इस अहम बैठक में जेडीयू की एकजुटता दिखेगी. ललन सिंह के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला मौक़ा होगा जब पार्टी के तीन बड़े नेता एक साथ एक कार्यक्रम में दिखेंगे. राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल होंगे.


जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव आफाक अहमद खान ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग होगी. यह मीटिंग एक दिन पहले 28 अगस्त को शाम 4 बजे जेडीयू के प्रदेश कार्यालय में होगी. इसके एक दिन बाद  29 अगस्त को जदयू के प्रदेश कार्यालय में स्थित कर्पूरी सभागार में राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी.



बताया जा रहा है कि पार्टी के इस अहम बैठक में कई फैसलों पर मुहर लगेगी. 31 जुलाई को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लिए गए फैसलों पर भी मुहर लगेगी. बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह मौजूद रहेंगे. लेकिन राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने या नहीं होने को लेकर अब तक कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.


गौरतलब हो कि दिल्ली में हुए राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में उपेंद्र कुशवाहा को भी शामिल किया गया था.