ब्रेकिंग न्यूज़

Akshara Singh: एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और उनके पिता के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया समन, इस दिन अदालत में हाजिर होने का आदेश समाजसेवी अजय सिंह ने मदद के बढ़ाए हाथ, पुलिस और आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को सौंपा जंपिंग गद्दा Cancer causing food: रोज़मर्रा का ये खाना बन रहा है कैंसर मरीजों की मौत की वजह ,रिसर्च में खुलासा! Success Story: पुलिस ने मांगी रिश्वत तो लड़की ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, पहले IPS बनीं; फिर IAS बनकर पिता का सपना किया साकार JEE Main 2025: जेईई मेन में VVCP के छात्र-छात्राओं ने फिर लहराया परचम, जिले के टॉप थ्री पर कब्जा BIHAR NEWS: बिहार के गरीबों के लिए 2102 करोड़ रू की मंजूरी, जल्द ही खाते में जायेगी राशि, डिप्टी CM ने PM मोदी को कहा 'धन्यवाद' Chanakya Niti: दौलत, औरत और औलाद ...चाणक्य ने इन्हें क्यों बताया अनमोल? नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत

27 जून को बिहार आएगा यूट्यूबर मनीष कश्यप, बेतिया न्यायालय में होगी पेशी, अभी तमिलनाडु के मदुरई जेल में हैं बंद

27 जून को बिहार आएगा यूट्यूबर मनीष कश्यप, बेतिया न्यायालय में होगी पेशी, अभी तमिलनाडु के मदुरई जेल में हैं बंद

PATNA: फेमस यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। मनीष कश्यप अभी फर्जी वीडियो मामले में तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल में बंद हैं। अब मनीष कश्यप के खिलाफ BJP MLA उमाकांत सिंह के साथ मारपीट और रंगदारी मांगे जाने का केस खुल गया है। इस पुराने केस में उनकी पेशी होने वाली है। बेतिया कोर्ट ने सशरीर हाजिर होने को कहा है। मनीष कश्यप को 27 जून को बेतिया कोर्ट में हाजिर होना है इसलिए वे बिहार आ रहे हैं। मनीष कश्यप को बेतिया लाने की प्रक्रिया चल रही है।  


न्यायालय में पेशी के लिए अब मनीष कश्यप को तमिलनाडु से बेतिया लाया जाएगा। बता दें कि तमिलनाडु में बिहारियों के साथ कथित हिंसा को लेकर फेक वीडियो बनाने और उसे यूट्यूब पर प्रसारित करने का आरोप मनीष कश्यप पर है। उन पर NSA भी लगाया गया है। उनके खिलाफ EOU में भी कई केस दर्ज हैं। 


बता दें कि चनपटिया से BJP विधायक उमाकांत सिंह के साथ मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप मनीष पर लगा था। नवम्बर 2020 में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। इस मामले में एक बार भी पेशी मनीष की कोर्ट में नहीं हुई थी। 12 जून 2023 को भी इस मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन मदुरई सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने VC के जरिए मनीष कश्यप को मौजूद रहने की बात कही थी। लेकिन बेतिया कोर्ट ने हर हालत में सशरीर 27 जून को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रोटेक्शन वारंट जारी किया है। 


गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में त्रिपुरारी तिवारी उर्फ मनीष कश्यप ने चनपटिया सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। इसी सीट से BJP के उम्मीदवार उमाकांत सिंह भी चुनाव मैदान में खड़े थे। चुनाव प्रचार के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद उमाकांत सिंह ने नवम्बर 2020 में थाने में केस दर्ज कराया। यह मामला सुनवाई के लिए लंबित चला आ रहा था।


जबकि पारस पकड़ी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक के साथ भी दुर्व्यवहार करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप मनीष कश्यप पर लगा था। मनीष के खिलाफ 2022 में इसे लेकर मामला दर्ज हुआ था। जिसके बाद 18 मार्च 2023 को कुर्की-जब्ती के लिए पुलिस मनीष के घर पर गई थी। कुर्की जब्ती की कार्रवाई के बाद उसी दिन मनीष कश्यप ने जगदीशपुर थाने में सरेंडर किया था। अभी मनीष कश्यप तमिलनाडु के मदुरई सेंट्रल जेल में बंद हैं। 27 जून को वो बिहार आ रहे हैं और उसी दिन बेतिया कोर्ट में सशरीर उनकी पेशी होगी। इसकी तैयारी की जा रही है।