251 रुपए में स्मार्टफोन देने का वादा करने वाला फ्रॉड गिरफ्तार, एक और नया घोटाला कर दिया

251 रुपए में स्मार्टफोन देने का वादा करने वाला फ्रॉड गिरफ्तार, एक और नया घोटाला कर दिया

DESK: चार साल पहले 251 रुपए में फ्रीडम स्मार्टफोन देने का वाला करने वाले फ्रॉड को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चार साल पहले इसने 251 रुपए में 25 लाख मोबाइल देने का वादा किया था. इस मोबाइल के लिए बकायदा लाखों लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया था. लेकिन यह वादा फेल हो गया. इस फ्रॉड में एक और घोटाला कर दिया है. उससे नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 


हजारों लोगों ने किया नया घोटाला

जिस शख्स की चर्चा की जा रही उसका नाम मोहित गोयल है. ड्राई फ्रूट्स और मशाला के नाम पर एक कारोबार शुरू किया था. 40 हजार देकर एक लाख रुपए का सामान लेता था. फिर वह चेक देता था जो बाउंस हो जाता है. दिल्ली और यूपी समेत कई बड़े कारोबारियों को करोड़ों का चूना लगा चुका है. कई कारोबारी का चेक बाउंस हुआ तो उस कंपनी के पते पर गए तो पता चला कि यहां तो कोई कंपनी ही नहीं है. मोहित के खिलाफ केस दर्ज कराया गया. नोएडा पुलिस ने मोहित को गिरफ्तार कर लिया है. 

लग्जरी कार बरामद

शातिर मोहित के पास से पुलिस ने ड्राई फ्रूट्स और मशाला के अलावे टोयटा और ऑडी कार बरामद किया है. उसके एक सहयोगी को भी पुलिस ने गिफ्तार कर किया है. यह शातिर एक बार फिर से चर्चा में बना हुआ है. 251 रुपए में मोबाइल देने के नाम पर ठगी किया था और जेल जा चुका है.