25 अक्टूबर को आरजेडी की बैठक, राबड़ी आवास पर संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा

1st Bihar Published by: Updated Tue, 22 Oct 2019 06:34:24 PM IST

25 अक्टूबर को आरजेडी की बैठक, राबड़ी आवास पर संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा

- फ़ोटो

PATNA : संगठन चुनाव को लेकर आरजेडी की महत्वपूर्ण बैठक 25 अक्टूबर को बुलाई गई है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर आरजेडी के जिला निर्वाचित पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक होगी, जिसमें संगठन चुनाव पर चर्चा की जाएगी।


आरजेडी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ तनवीर हसन ने यह बैठक बुलाई है। 25 अक्टूबर को राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर आवास पर सभी जिलाध्यक्षों, जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सहायक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को बैठक में मौजूद रहने को कहा गया है। 


आरजेडी के सहायक राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी चितरंजन गगन ने कहा है कि इस बैठक में विशेष रूप से पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी जगदानंद सिंह, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव आलोक मेहता भी उपस्थित रहेंगे।