DELHI : लॉक डाउन 4 के बीच देश में घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने का केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला कर लिया है. भारत में 25 मई से घरेलू उड़ान शुरू होगी डोमेस्टिक फ्लाइट उड़ाने को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने बयान दिया है.
केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर के माध्यम से बताया कि सोमवार यानी कि 25 मई से घरेलू नागरिक उड्डयन परिचालनों की शुरुआत की जा सकती है. इसके लिए देश के सभी हवाई अड्डों और हवाई जहाजों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार होने की सूचना दी जा रही है. लोगों की यात्रा को लेकर एसओपी भी अलग से जारी किए जाएंगे.