25 हजार का इनामी TOP-10 चार अपराधियों को अरवल पुलिस ने दबोचा, वर्षों से चल रहा था फरार

25 हजार का इनामी TOP-10 चार अपराधियों को अरवल पुलिस ने दबोचा, वर्षों से चल रहा था फरार

 ARWAL: कई वर्षों से फरार चल रहे चार अपराधियों को अरवल पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिले के टॉप-10 अपराधियों के लिस्ट में चारों शामिल था। पुलिस ने चारों पर 25000/-रू० का इनाम भी रखा था। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा,  9 जिंदा कारतूस एवं 71500 रूपये के साथ एक मोबाइल बरामद किया गया|


इस बात की जानकारी डीएसपी कृति कमल ने मीडिया को दी। डीएसपी ने बताया कि पुलिस को इनके बारे में गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए चारों को गिरफ्तार किया गया। जानकारी यह मिली थी कि अरवल जिले का टॉप टेन अपराधी जो करपी थाना काण्ड संख्या 320/23 का अभियुक्त विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटु  शर्मा है वह अपने ससुराल जहानाबाद जिला के कड़ौना थानान्तर्गत ग्राम परिया में एक शादी में आया हुआ है। मिली सूचना का सत्यापन कर अग्रतर कार्रवाई करने के लिए अरवल पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। जिसमें करपी थानाध्यक्ष पु०अ०नि० उमेश राम एवं करपी थाना सशस्त्र बल के साथ जिला आसूचना हकाई, अरवल की टीम को शामिल किया गया।


उक्त टीम द्वारा कडौना थाना के साथ संयुक्त छापेमारी कर विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटु शर्मा को जहानाबाद जिला के कड़ौना थानान्तर्गत ग्राम पतरिया से गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर करपी थाना कांड सं0-320/2023 में शामिल अभियुक्त सुरेन्द्र पाण्डेय उर्फ सिपाही जी पे०-रथ० राजवल्लभ पाण्डेय सा०-पतरिया, थाना-कड़ौना, जिला- जहानाबाद एवं राकेश कुमार उर्फ मास्टर जी पे०-स्व० निर्भय कुमार सा०-अईयारा, थाना-करपी, जिला-अरवल को भी गिरफ्तार किया गया। साथ ही इस घटना में प्रयुक्त एक देशी क‌ट्टा एवं 9जिन्दा कारतुस के साथ71500 रूपये  के साथ एक लावा कम्पनी का की पैड मोबाइल बरामद किया गया।


कौशल सिंह पे०-अवधेश सिंह, सा०-अहियापुर थाना व जिला-अरवल को अरवल थानाक्षेत्र के छोटकी अहियापुर से गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अरवल कांड सं0-169/2024, दिनांक-26.04.2024, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटू शर्मा पिता वामेश्वर शर्मा थाना-खिरी मोड़, जिला-पटना,सिपाही जी की ओर से सुरेंद्र पांडे, स्वर्गीय राजबल्लभ पांडे पुत्र-परिया, बाना-कहौना,जिला-जहानाबाद, राकेश कुमार उर्फ मास्टर जी पे०-स्व० निर्भय कुमार सा०-अईयारा, थाना-करपी, जिला-अरवल, कौशल सिंह पुत्र अवधेश सिंह, सा0 अहियापुर, थाना व जिला अरवल विजेन्द्र कुमार उर्फ छोटू शर्मा का आपराधिक इतिहास करपी थाना कांड संख्या 320/23 दिनांक धारा-307/34 आईपीसी-80वी श्रीरी लोग थाना कांड संख्या-17/14, दिनांक 23.10.14, माता-341/324/325/307/448/ 504/34 भा080वि0बोरी मोड़ थाना कांड संख्या 99/18, दिनांक 13.11.18, धारा 302/120(बी) आईपीसीएवं 27 आर्म्स एक्ट खीरी मोड़ थाना कांड संख्या 85/19 दिनांक 17.10.19 धारा  120(बी)/307/379/4भा०८०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट5. पालीगंज थाना वनंट सं0-230/20, दिनांक- 10.07.2020, भाय-414/34 भा०द०वि० एवं 25(1-थी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट एवं 03 विस्फोटक अधिनियम का मामला दर्ज था |  फिलहाल गिरफ्तार इन सभी अपराधियों को जेल भेज दिया गया है|