1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Wed, 27 Jan 2021 12:26:22 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : 42 महीने के अंदर महात्मा गांधी सेतु के समानांतर नया पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए काम शुरू हो चुका है. बुधवार को पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे और प्रदेश के पूर्व पथ निर्माण मंत्री सह स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव पुल निर्माण स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहीं ये बाते कही.
बुधवार को मंगल पांडे और नंदकिशोर यादव पटना सिटी के गायघाट पहुंचे, जहां महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनने वाले नए पुल के निर्माण कार्य स्थल का जायजा लिाय. पुल निर्माण कंपनी द्वारा गायघाट में बनाए गए कार्यालय का भी जायजा लिया.
इस दौरान पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम में बनने वाले फोरलेन के सेतु का निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है.हाजीपुर के वैशाली क्षेत्र और पटना क्षेत्र में स्कूल के दोनों सिरे का निर्माण कार्य सुचारू रूप से चले, इसके लिए विभागीय अभियंताओं के साथ बातचीत की जा रही है और तय समय में पुल निर्माण का काम पूरा कर लिया जाएगा.