1st Bihar Published by: Updated Mon, 21 Oct 2019 07:19:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में उपचुनाव के लिए मतदान खत्म होते ही सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। मतदान खत्म होने के साथ जेडीयू ने आरजेडी पर जोरदार हमला बोला है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए उपचुनाव में आरजेडी के हार को कंफर्म बताया है।
जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने यह दावा किया है कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 24 अक्टूबर से अपने अज्ञातवास का दूसरा चरण शुरू करेंगे। संजय सिंह ने कहा है कि उपचुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ होने वाला है और इस बार तेजस्वी का अज्ञातवास पहले से भी ज्यादा लंबा होगा।
जेडीयू प्रवक्ता ने कहा है कि जनता ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा जताया है। उपचुनाव की सभी सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत तय है और 24 अक्टूबर को नतीजा सामने आने के बाद तेजस्वी यादव एक बार फिर से गायब होने वाले हैं।