बिहार विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की संभावना, डीएम ने पदाधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी की रद्द बिहार-झारखंड बॉर्डर के कई गांव में हाथियों का आतंक: 22 हाथियों के झुंड ने पहुंचाया फसलों को भारी नुकसान Bihar News: बिहार में पर्यटकों को अब यह विशेष सुविधा देगी सरकार, आजादी के साथ मिलेगा शानदार VVIP ट्रीटमेंट 200 रुपये देकर पप्पू यादव ने बच्चे से लगवाये नारे, मासूम बोला-पप्पू सर जिंदाबाद, पप्पू यादव जिंदाबाद Bihar News: बिहार के हजारों शिक्षकों को नए साल से पहले सरकार का गिफ्ट, होने जा रहा यह बड़ा काम 23 नवंबर को सहरसा से अमृतसर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी, रेलवे ने जारी किया पूरा रूट और टाइमिंग सरकार बनने के बाद 25 नवंबर को नीतीश कैबिनेट की पहली बैठक, बड़े फैसलों की उम्मीद Bihar Minister List: सीएम सहित सभी मंत्रियों के बीच बंट गया विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय ने जारी की अधिसूचना Bihar News: बिहार में 'कैरावैन' से करिए सैर....एक सितारा होटल जैसी मिलेगी सुविधा, 75 KM के लिए लगेंगे इतने हजार रू,जानें.... मिथिला विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह में हंगामा: भ्रष्टाचार के खिलाफ छात्रों का उग्र प्रदर्शन, कई हिरासत में
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 17 Dec 2024 02:26:51 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा से जुड़ी खबर पटना से आ रही है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर से 'प्रगति यात्रा' पर निकलेंगे। पहले चरण में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक वो बिहार के 5 जिलों की यात्रा करेंगे।
प्रगति यात्रा की शुरूआत 23 दिसंबर से पश्चिम चंपारण से होगी। 24 दिसंबर को नीतीश कुमार पूर्वी चंपारण में रहेंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहेगी। 26 दिसंबर को नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा शिवहर और सीतामढ़ी में होगी। 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर में नीतीश की प्रगति यात्रा होगी। 28 दिसंबर को वैशाली में पहले चरण की यात्रा का अंतिम दिन होगा।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने सभी अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव, जिलों के सभी प्रभारी सचिव, सभी प्रमंडलीय आयुक्त, सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, सभी क्षेत्री पुलिस उप महानिरीक्षक, सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर इस बात की जानकारी दी है। बताया कि 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक मुख्यमंत्री प्रथम चरण की प्रगति यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी करेंगे।
23 दिसंबर दिन सोमवार को पश्चिम चंपारण के बेतिया में रहेंगे। रात्रि विश्राम वाल्मिकिनगर में करेंगे। 24 दिसंबर दिन मंगलवार पूर्वी चंपारण के मोतिहारी जाएंगे वहां से रात में वापस पटना लौट जाएंगे। 25 दिसंबर को क्रिसमस को लेकर अवकाश रहेगा इस दिन कोई कार्यक्रम नहीं होगा। 26 दिसंबर दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवहर/ सीतामढ़ी पहुंचेंगे वहां से कार्यक्रम के बाद शाम में पटना लौटेंगे। वही 27 दिसंबर दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जाएंगे वहां से शाम में पटना लौट आएंगे।
28 दिसंबर शनिवार को वैशाली में में प्रगति यात्रा होगी उसी दिन शाम में वो पटना लौटेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की समीक्षा बैठक में संबंधित जिले के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त समीक्षात्मक बैठक में मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक एवं निर्धारित विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव /प्रधान सचिव/ सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे।
वही संबंधित विभागों के मंत्री और अन्य पदाधिकारी इस समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। अन्य विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/ सचिव भी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे। इस बैठक में स्थानीय सांसद, स्थानीय विधायक, स्थानीय पार्षद भी भाग ले सकेंगे। प्रगति यात्रा की घोषणा के बाद अब इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है।