PURNEA: पूर्णिया में विवाहिता की हत्या से सनसनी फैल गयी है। मृतका के भाई ने उसके भैंसूर पर दुष्कर्म के बाद हत्या करने का आरोप लगाया है और पुलिस से आरोपी भैसूर को गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
घटना पूर्णिया के बनमनखी थाना इलाके की है जहां 21 साल की विवाहिता की लाश घर से बरामद हुआ है। सालभर पहले उसकी शादी हुई थी जिसके बाद पति उसे घर पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में मजदूरी करने के लिए चला गया। यहां वो अकेली रहती थी और पास में भैसूर और उनका परिवार रहता था। मृतका का भाई जब बहन से मिलने के लिए उसके घर गया तब देखा की बहन की लाश घर में रखी हुई है और ससुराल के सभी लोग फरार हो गये है।
मृतका के भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्ट के लिए भेजा। वही एफएसएल की टीम भी साक्ष्य इकट्ठा करने में जुट गयी। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन की हत्या उसके भैसूर ने की है। पहले दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया फिर हत्या की गयी है।
मृतका के भाई की शिकायत के बाद पुलिस घटना के सभी बिन्दुओं की जांच में जुट गयी है। बनमनखी थाने की पुलिस का कहना है कि एफएसएल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही है वही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है। इस घटना से मृतका के परिजन काफी सदमें में है और बेटी को इंसाफ दिलाने की मांग पुलिस से कर रहे हैं।