अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Tue, 24 Dec 2024 10:05:45 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार की सियासत में पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(CM Nitish kumar) की बीजेपी(bjp) से नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं हालांकि यह कयास सिर्फ पोलिटिकल स्टंट बनकर रह गए हैं। तमाम तरह की कयासों के बीच जेडीयू(jdu) ने विरोधियों को कड़ा संदेश दे दिया है। जेडीयू ने सीएम नीतीश का नया पोस्टर जारी किया है जिसमें कहा गया है कि ‘2025 फिर से नीतीश’.
दरअसल, बिहार की सियासत में एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नाराजगी के कयास लगाए जा रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि वह एक बार फिर से नीतीश पलटी मार सकते हैं हालांकि, यह महज कयास ही साबित हो रहे हैं। विरोधियों ने केंद्रीय गृह मंत्री के उस बयान को आधार बनाया जिसमें अमित शाह ने बिहार में नेतृत्व के सवाल पर एक टीवी डिबेट के दौरान कहा था कि किसी टीवी डिबेट में इस तरह की बातें तय नहीं की जा सकती है।
शाह के बाद से ही बिहार की सियासत में कयासों का बाजार गर्म हो गया और विरोधी कयासों को भुनाने में लग गए। बीजेपी लगातार इस बात को कह रही है कि वह 2025 का बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिल्ली में प्रेसवार्ता आयोजित कर इस पर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट किया है। इधर बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी पहले ही कह दिया है कि एनडीए 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा।
अब जेडीयू ने भी विरोधियों को करारा जवाब दे दिया है। जेडीयू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है। जेडीयू ने एक्स पर लिखा, नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता, नीतीश मतलब बिहार का विकास, नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार, नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी, नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प.. इसीलिए तो '2025 फिर से नीतीश'।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों प्रगति यात्रा पर निकले हुए हैं। अपनी प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री राज्य के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं और योजनाओं की सौगात के साथ साथ विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री की इस यात्रा से विरोधी खेमे में खलबली मच गई है। इसी बीच सियासी गलियारे में यह अफवाह फैला दी कि नीतीश कुमार एक बार फिर से बीजेपी से नाराज हो गए हैं और जल्द ही पलटी मारने वाले हैं हालांकि इसका फायदा विरोधियों को मिलता नहीं दिख रहा है।