पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
DARBHANGA: भारतीय जनता पार्टी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के लिए अपना टारगेट फिक्स कर लिया है. पार्टी ने तय किया है कि वह बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 36 सीटों पर जीत हासिल करेगी. भाजपा ने इसकी लिए प्लानिंग तैयार कर ली है. अगले महीने से इस पर अमल शुरू हो जायेगा.
बीजेपी का टारगेट
दरअसल बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेता दो दिनों से दरभंगा में जमे हैं. दरभंगा में भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक चल रही है. प्रदेश कार्यसमिति की ये बैठक 2024 के लोकसभा चुनाव की रणऩीति तैयार करने को लेकर ही बुलायी गयी थी. बैठक में बिहार से लोकसभा की सारी चालीस सीटों पर चर्चा हुई. पार्टी के नेताओं ने वहां अपने वोट बैंक की पूरी जानकारी ली. इसके बाद ये तय किया गया कि 40 में से 36 सीटों पर जीत हासिल करने के लक्ष्य के साथ मैदान में उतरा जाये.
क्या है बीजेपी का प्लान
बीजेपी ने अपना प्लान दो बिंदुओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है. पार्टी के नेता ने बताया कि नरेंद्र मोदी अब भी देश में सबसे बड़े फैक्टर हैं. बीजेपी का अपना वोट तो है ही. लेकिन जो वोटर विधानसभा के चुनाव में भाजपा को वोट नहीं देते वे भी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करते हैं. 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में ये बात साफ हो चुकी है. लिहाजा पार्टी मान रही है कि बिहार के तकरीबन 40 प्रतिशत वोटर नरेंद्र मोदी के नाम पर उसके पास हैं.
नीतीश के खिलाफ आक्रोश का सहारा
बीजेपी नेताओं का मानना है कि पूरे बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों में जबरदस्त आक्रोश है. शराबबंदी में राज्य सरकार जिस तरह से विफल हुई है उससे लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ काफी गुस्सा है. वहीं भ्रष्टाचार से लेकर अफसरशाही जैसे मुद्दों को लेकर भी नीतीश कुमार के खिलाफ हवा चल रही है. नीतीश के साथ जाने के बाद तेजस्वी यादव से भी लोगों का मोहभंग हुआ है. भाजपा मान रही है कि बिहार में 15 से 20 प्रतिशत लोग नीतीश कुमार ने नाराज होकर भाजपा को वोट करेंगे.
भाजपा मुख्य रूप से इसी समीकरण के सहारे 2024 का चुनावी जंग आराम से जीत जाने की प्लानिंग कर रही है. वैसे जातीय समीकरण पर भी बीजेपी ने खूब मंथन किया है. बीजेपी उन सीटों पर जमकर जातीय फेरबदल करेगी जो 2019 के चुनाव में जेडीयू को दिये गये थे. पार्टी के रणनीतिकार इसमें लगे हुए हैं.