Bihar Politics : बिहार चुनाव 2025: जनता के सामने बेनकाब हुआ कांग्रेस और राजद का पुराना खेल, बोले विजय चौधरी ...परिवारवाद और भ्रष्ट गठबंधन बिहार की प्रगति में सबसे बड़ा खतरा Bihar News: नदी में डूबने से युवक की मौत, भैंस को पानी पिलाने के दौरान हुआ हादसा Pitru Paksha 2025 : बिहार दौरे पर आ रही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, इन रास्तों पर बदला रहेगा ट्रैफिक प्लान; जानिए वजह Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, सरकार से लिखित आश्वासन मिलने के बाद सेवाएं बहाल BIHAR NEWS : चलती पिकअप वैन में लगी आग, लोगों में मचा हड़कंप; ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान BPSC TRE 4: आज पटना की सड़क पर उतरेंगे लाखों छात्र, CM आवास घेरने की चेतावनी; जानिए क्या है वजह NITISH KUMAR : CM नीतीश कुमार आज करेंगे हॉकी हीरो एशिया कप विजेताओं का सम्मान, खिलाड़ियों-प्रशिक्षकों को मिलेंगे लाखों की प्रोत्साहन राशि Bihar News: यूपी केस में रेड करने पहुंची पुलिस पर हमला, पशु तस्करों ने छीनी सर्विस रिवॉल्वर; दारोगा गंभीर रुप से घायल Bihar Politics: पटना में आज एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन, इन विधानसभा सीट को लेकर तैयार होगी ख़ास रणनीति Bihar News: बिहार के इस जिले में लगेगी फैक्ट्रियों की भरमार, निवेश और रोजगार के मामले में लगाएगा लंबी छलांग
1st Bihar Published by: Updated Mon, 18 Jan 2021 07:48:44 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. बिहार के डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. एसके सिंघल अब साल 2022 तक बिहार के डीजीपी के पद पर बने रहेंगे. गृह विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बिहार गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 1988 बैच के आईपीएस अफसर एसके सिंघल का कार्यकाल 2 साल के लिए रखा गया है. इस साल अगस्त महीने में रिटायर होने वाले एसके सिंघल अब 2022 तक बिहार के DGP के पद पर बने रहेंगे. आपको बता दें कि बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के वीआरएस पर जाने के बाद आईपीएस अधिकारी एस के सिंघल को बिहार के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था. इसके बाद ने इन्हें 20 दिसंबर को स्थायी डीजीपी के रूप में नियुक्त कर दिया. सिंघल अब 19 दिसंबर 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे.
इस बात की चर्चा थी कि गुप्तेश्वर पांडेय के DGP की कुर्सी छोड़ने के बाद प्रभार में इस पद को संभालने वाले संजीव कुमार सिंघल अगस्त 2021 तक बने रह सकते हैं. क्योंकि सिंघल अगस्त 2020 में रिटायर होने वाले थे. लेकिन अब सरकार ने उनका कार्यकाल बढ़ा दिया है. इसलिए सिंघल २०२२ तक बिहार पुलिस के मुखिया बने रहेंगे.
बता दें कि पंजाब के जालंधर कैंट के रहने वाले एसके सिंघल 1987 में आईएफएस बने थे. हालांकि अगले साल फिर से परीक्षा दी और अगले साल ही आईपीएस बने. सिंघल की स्कूली शिक्षा जालंधर में ही हुई. मैथ्य ऑनर्स में इन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. पंजाब विवि, चंडीगढ़ से इन्होंने गणित में ही मास्टर्स किया. इसमें भी इन्हें गोल्ड मेडल मिला. कॉलेज में लेकचरर भी रहे हैं.
बतौर एसपी नालंदा, सीवान, कैमूर, रोहतास और भोजपुर आदि जिलों में सेवाएं दी है. ये दानापुर एएसपी भी रह चुके हैं. वर्ष 2005 में डीआईजी प्रशासन बने. केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी रह चुके हैं. एडीजी मुख्यालय के महत्पूर्ण दायित्व को भी संभाल चुके हैं.
आपको बता दें कि संजीव कुमार सिंघल 1988 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी हैं. बिहार के डीजीपी नियुक्त होने से पहले एस के सिंघल होमगार्ड के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. एस के सिंघल साल 1996 में तब सुर्खियों में आए थे जब उन पर सीवान के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन ने हमला किया था. उस समय सिंघल सिवान में पुलिस अधीक्षक (SP) के तौर पर तैनात थे. इस मामले में साल 2007 में एक विशेष अदालत ने बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को तत्कालीन पुलिस अधीक्षक एसके सिंघल पर हमले के आरोप में 10 साल की सजा सुनाई थी.