2016 के पंचायत चुनाव में नहीं भेजा गया उम्मीदवारों के खर्च का ब्योरा, निर्वाचन आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

2016 के पंचायत चुनाव में नहीं भेजा गया उम्मीदवारों के खर्च का ब्योरा, निर्वाचन आयोग ने मांगा स्पष्टीकरण

PATNA: राज्य निर्वाचन आयोग वैसे चुनाव पदाधिकारियों पर कार्रवाई की तैयारी में हैं जिन्होंने 2016 के पंचायत चुनाव में उम्मीदवारों  के खर्च का ब्योरा अबतक आयोग को नहीं भेजा है। इसे लेकर आयोग ने 5 वर्षों में 5 बार रिमाइंडर भेजा लेकिन अब तक उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट राज्य निर्वाचन आयोग को नहीं मिल पाई है।     


राज्य निर्वाचन आयोग ने वैसे प्रतिनिधियों के नामों की लिस्ट मांगी है जिन्होंने 2016 के पंचायत चुनाव में अपने चुनावी खर्च का ब्योरा चुनाव पदाधिकारियों ने नहीं सौंपा है। जबकि मई 2016 तक ही इसे आयोग को भेजा जाना था। जिसके आधार पर आयोग वैसे उम्मीदवारों पर कार्रवाई करती जिन्होंने तय सीमा से अधिक खर्च पंचायत चुनाव में किए।


मई 2016 में भेजे गए पत्र के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग ने मार्च 2021 तक सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को ब्योरा भेजने का निर्देश दिया लेकिन भोजपुर जिले को छोड़ किसी भी जिले से ब्योरा नहीं भेजा गया। 2021 में अब फिर पंचायत चुनाव होने हैं ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग ने ऐसे सभी उम्मीदवारों पर कार्रवाई करने का फैसला लिया है।



 गौरतलब है कि आयोग ने इसे लेकर पांच बार रिमाइंडर भी भेजा लेकिन अब तक उम्मीदवारों के खर्च का ब्योरा आयोग को नहीं सौंपा गया है। ऐसे में अब राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसके लिए जिम्मेदार पदाधिकारियों के नाम भी आयोग को भेजने का निर्देश दिया गया है। वही जिम्मेदार पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात भी कही है।