20 नहीं अब 23 अगस्त को बिहार आएंगे पशुपति पारस, मुहर्रम के कारण पोस्टपोन किया दौरा

20 नहीं अब 23 अगस्त को बिहार आएंगे पशुपति पारस, मुहर्रम के कारण पोस्टपोन किया दौरा

PATNA : लोजपा (पारस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पहली बार 20 अगस्त को बिहार आने वाले थे लेकिन अब उन्होंने अपने इस दौरे को 23 अगस्त तक के लिए पोस्टपोन कर दिया है. यानी अब पशुपति पारस 20 अगस्त की बजाय 23 अगस्त को बिहार आएंगे. 


मिली जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त को मुहर्रम की वजह से होने वाली सरकारी छुट्टी को देखते हुए पशुपति पारस ने अपने बिहार दौरे को 23 अगस्त तक के लिए पोस्टपोन किया है. बताया जा रहा है कि 23 अगस्त को पहले से निर्धारित समय के अनुसार ही कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 


आपको बता दें कि केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद पारस का यह पहला बिहार दौरा होगा. वे एयरपोर्ट उतरने के बाद सीधे संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लिए रवाना होंगे. वहां वे बाढ़ से प्रभावित इलाकों का भ्रमण करेंगे तथा बाढ़ प्रभावितों के बीच चलाये जा रहे राहत कार्य और बाढ़ ग्रस्त प्रखंडों में और भी जरूरी कार्यों की समीक्षा करेंगे.