DESK : लव ट्रायंगल की एक ऐसी घटना सामने आई है. जिसने सबको हैरान कर दिया है. एक स्कूल में पढ़ाने वाले दो-दो शिक्षकों का दिल एक ही छात्रा के ऊपर आ गया. लड़की को पाने के चक्कर में दोनों ही शिक्षकों की जान भी चली है. छात्रा से मोहब्बत होने के बाद दोनों टीचरों ने पहले एक-दूसरे को समझाया और फिर बात नहीं बनी तो एक टीचर ने दूसरे की हत्या कर खुद भी सुसाइड कर लिया.
एक छात्रा के पीछे 2-2 टीचर
घटना मिर्ज़ापुर के विंध्याचल थाना इलाके की है. जहां रैपुरी गांव में कुएं से शिक्षक सूरज पांडेय का शव बरामद होने के बाद पुलिस ने एक बड़े मामले का खुलासा किया है. दरअसल एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले दो टीचरों को एक लड़की से प्यार हो गया. पहले तो सभी ने एक-दूसरे को समझाया लेकिन जब बात नहीं बनी तो इसमें एक टीचर ने दूसरे का कत्ल कर दिया और फिर कुछ घंटों बाद खुद भी सुसाइड कर लिया. पुलिस ने बताया कि सूरज कि हत्या उन्हीं के साथ स्कूल में पढ़ाने वाले दो साथी शिक्षकों ने गला घोंट कर कर की थी.
3 साल से रिलेशनशिप में थी छात्रा
पुलिस के अनुसार, मृतक सूरज और अनुज पब्लिक स्कूल, कुरैठी में प्राइवेट टीचर थे. एक ही स्कूल में दोनों पढ़ाते थे. सूरज और अनुज की अच्छी दोस्ती थी. अनुज का एक लड़की से तीन साल से प्रेम संबंध था. इस बीच दो महीने से उसी लड़की से मृतक सूरज की भी फोन पर बातचीत होने लगी. अनुज को जब इसका पता चला तो उसने सूरज को मना किया मगर सूरज नहीं माना.
तीसरे शिक्षक के साथ मिलकर की हत्या
जब सूरज नहीं माना तो अनुज ने उसी स्कूल में पढ़ाने वाले एक अन्य शिक्षक रत्नेश के साथ मिल कर 11 फरवरी को सूरज की मफलर से गला घोंट कर हत्या कर दी और शव को कुएं में डाल दिया गया. सूरज की मोटरसाइकिल भी दो किलोमीटर दूर फेंक दी थी. वहीं, सूरज की हत्या के बाद अनुज ने भी 13 फरवरी को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. तफ्तीश के बाद पुलिस ने हत्या में शामिल रत्नेश को गिरफ्तार करते हुए सूरज की लापता मोटरसाईकल भी बरामद कर ली. उसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया.
पुलिस ने किया खुलासा
एसपी ने आगे खुलासा करते हुए कहा कि 11 फरवरी को सूरज अपने मौसेरे भाई मुरारी को भदोही छोड़ने गया था. लौटते समय अनुज ने रत्नेश के साथ मिलकर छनवर इलाके में मफलर से गला दबाकर बॉडी को कुएं में डाल दिया और मोटरसाइकिल को वहां से थोड़ी दूर पर छोड़ दिया. जांच के दौरान उनके परिजनों और स्थानीय लोगों को शक हो गया कि मोटरसाइकिल पर अनुज और सूरज देखे गए थे. पुलिस ने भी उनकी भी तलाश शुरू कर दी. आत्मग्लानि में अनुज ने भी 13 फरवरी को फांसी लगा ली. रत्नेश ने गिरफ्तारी के बाद जुर्म को स्वीकार कर लिया मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है.