PATNA CITY/ MUNGER/ BEGUSARAI: देश के चार राज्यों के चुनाव परिणाम में तीन राज्य राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की खुशी बिहार में देखी गयी। पटना सिटी, मुंगेर और बेगूसराय में भाजपा समर्थकों ने अपनी खुशी का इजहार किया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरे गुलाल लगाया। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भाजपा की बड़ी जीत की शुभकामना दी।
मोदी है तो मुमकिन है, हर-हर मोदी घर-घर मोदी के नारों से पूरा इलाज गूंज उठा। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है की प्रदेश की जनता मोदी जी के हर निर्णय के साथ है। मोदी जो कहते हैं वही करते हैं। पीएम मोदी ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि मोदी हैं तो मुमकिन है। पूरे देश में भाजपा का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ता जा रहा है, अब जनता जाग चुकी है बीजेपी के काम को पसंद कर रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने काम करने वाली पार्टी को वोट दे दिया है। तीन राज्यों में बीजेपी की जीत इसी का नतीजा है। यह बीजेपी नहीं बल्कि जनता की जीत है।
पटना सिटी के खाजेकला में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशियों का इजहार किया। बीजेपी नेता प्रभाकर मिश्रा, नितिन नवीन और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर ठुमके लगाए और अपनी खुशियां व्यक्त की। भाजपा नेताओं ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा की जनता आज बीजेपी के साथ है। प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि यह जीत बीजेपी की नहीं जनता की जीत है।
वही बेगूसराय में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। इस दौरान शहर के नगर थाना चौक पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाया, मिठाईयां खिलायी और आतिशबाजी कर बीजेपी की जीत जश्न मनाया। बेगूसराय से आए तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस कदर भाजपा कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लेकर एक दूसरे को गुलाल लगा रहे हैं और मिठाई खिलाकर जश्न मना रहे हैं।
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने कहा कि यह 2024 की झांकी है। राजस्थान,मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की जनता ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के कार्यों को देखते हुए अपार बहुमत इन राज्यों में दिया है। जिस तरह राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन रहते हुए जनता ने सत्ता के विरोध में जाकर भाजपा पर भरोसा जताया है और भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया है इससे साबित होता है कि लोगों का भरोसा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भी तीसरी बार देश की जनता प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को चुनने का काम करेगी और 2025 में बिहार विधानसभा चुनाव में भी भाजपा अपना परचम लहराएगी।