DESK: गुजरात के फेमस लीडर हार्दिक पटेल 2 जून को बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। अहमदाबाद के बीजेपी कार्यालय कमलम् में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल हार्दिक पटेल को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।
बताया जा रहा है कि सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में करीब 15 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हो सकते हैं। बता दें कि 17 मई को हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए ट्विटर पर इस्तीफे का ऐलान किया था। इस दौरान हार्दिक पटेल ने राहुल गांधी पर कई गंभीर आरोप लगाये थे।
कांग्रेस से इस्तीफे के बाद से हार्दिक पटेल लगातार बीजेपी का गुणगान कर रहे थे। यही नहीं खुद को हिंदुत्व का समर्थक भी बता रहे थे। उसी समय से यह कयास लगाए जा रहे थे कि हार्दिक पटेल भाजपा का दामन बहुत जल्द थामेंगे और वो वक्त अब आ गया है। आगामी 2 जून दिन गुरुवार को हार्दिक पटेल बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
गौरतलब है कि 18 मई को हार्दिक पटेल ने ट्वीट करत हुए लिखा था कि "आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूँ। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊँगा।"