LAKHISARAI : इस वक़्त की बड़ी खबर लखीसराय जिले से सामने आ रही है जहां धनबाद के एक माइनिंग इंजीनियर को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टीगेशन (सीबीआई) के ऑफिसर्स ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार इंजीनियर के पास से दो करोड़ रुपये भी बरामद किये गए हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, सीबीआई की टीम को धनबाद के रहने वाले माइनिंग इंजीनियर के खिलाफ गुप्त जानकारी मिली थी जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में जब उसके घर पर छापेमारी की गई तो वहां से दो करोड़ रुपये बरामद किये गए. छापेमारी के बाद पुलिस ने इंजीनियर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि इंजीनियर मेदनीचौकी के खावा का रहने वाला है. फिलहाल सीबीआई की टीम और दो थानों की पुलिस आरोपी इंजीनियर के घर पर छापेमारी कर रही है. इसके साथ ही जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनसे भी पूछताछ की जा रही है.