लालू यादव को करना होगा इतंजार, 12 जुलाई को होगी अब सुनवाई

लालू यादव को करना होगा इतंजार, 12 जुलाई को होगी अब सुनवाई

RANCHI : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की जमानत पर अब अगले सप्‍ताह 12 जुलाई को सुनवाई होगी. मामले में लालू प्रसाद की ओर से CBI के शपथ पत्र पर जवाब देने के लिए समय लिया गया. झारखंड हाई कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई के दौरान लालू के वकील ने शपथ पत्र पर जवाब देने के लिए अनुमति मांगी. इसके बाद हाई कोर्ट ने इसकी अनुमति दे दी. बता दें कि CBI ने हाई कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. इसमें कहा गया है कि लालू प्रसाद पर कुल छह मामले चल रहे हैं, जिनमें चार मामलों में इनको सजा मिल चुकी है. दो मामले अभी लंबित हैं. लालू ने सुप्रीम कोर्ट से भी जमानत की गुहार लगाई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इनकी याचिका को खारिज कर दिया. CBI ने हाई कोर्ट से लालू को जमानत नहीं दिए जाने की गुहार लगाई है.