बाइकर्स गैंग के सरगना ने फिर दी धमकी, कहा-कब तक बचायेगी पुलिस कभी भी ठोक देंगे

बाइकर्स गैंग के सरगना ने फिर दी धमकी, कहा-कब तक बचायेगी पुलिस कभी भी ठोक देंगे

PATNA : हत्या की नियत से जुटे बाइकर्स गैंग पर पुलिस ने मंगलवार को नकेल कसने की पूरी कोशिश की. 60 से 70 की संख्या में पहुंचे बाइकर्स गैंग के गुर्गे लोडेड पिस्टल के साथ बोरिंग कैनाल रोड पहुंचे थे. लेकिन पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस ने इन लोगों पर धावा बोल दिया और इनके मंसूबे को नाकाम कर दिया. किंग्स ऑफ पटना के सरगना ने दी फिर धमकी बताया जा रहा है कि बाइकर्स गैंग पर पुलिस की सख्ती कार्रवाई के बाद भी किंग्स ऑफ पटना के सरगना ने स्थानीय शख्स को फिर से यह धमकी दी है. वाट्स कॉल कर सरगना ने यह धमकी दी है कि पुलिस से कब तक बचोगे? तुमलोग को कभी ठिकाने लगा सकते हैं. खबर के मुताबिक किंग्स ऑफ पटना इन दिनों फिर सक्रिय है. उसके कई शातिर जेल से बाहर हैं और पटना में ही छिपे बैठे हैं ऐसे में यह आशंका जताई जा रही है कि बाइकर्स गैंग फिर से उत्पात मच सकते हैं.