BHAGALPUR : इस वक्त की बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है, जहां भागलपुर में दिनदहाड़े 100 राउंड फायरिंग की गई है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है.
घटना नाथनगर थाना इलाके के चौवानिया दियारा के बिंदटोली की है. खबर के मुताबिक इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.
खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि छेड़खानी की घटना को लेकर दो गांवों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से 100 राउंड फायरिंग और बमबाजी की गई. गोलीबारी में कई लोगों के घायल होने की सूचना आ रही है.
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट