19 जुलाई को होगी बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा, जानें किस विषय से आएंगे कितने प्रश्न

19 जुलाई को होगी बीएड कॉलेजों के लिए प्रवेश परीक्षा, जानें किस विषय से आएंगे कितने प्रश्न

PATNA : लॉकडाउन के कारण टल गई बीएड प्रवेश परीक्षा अब जुलाई में ली जाएगी. इससे पहले संभावीत डेट 14 जून बताई जा रही थी, लेकिन अब इसे आगे बढ़ा दिया गया है. इसकी फाइनल डेट तय कर दी गई है. 19 जुलाई को बीएड की प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. 

इस बार परीक्षा का संचालन ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी करेगा. बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पटना, आरा, छपरा, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मुंगेर, पूर्णिया, और भागलपुर में आयोजित की जाएगी. सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए दो पालियों में प्रवेश परीक्षा ली जाएगी. पहली पाली सुबह 10 से 12 और दूसरी पाली 2 से 4 बजे के बीच ली जाएगी. इसके बाद तीन राउंड की काउंसिलिंग होगी.  

 जानें किस विषय से आएंगे कितने प्रश्न-

जनरल इंग्लिश कांम्प्रिहेंशन-15

जनरल संस्कृत कांम्प्रिहेंशन-15

लॉजिकल एंड एनालिटिकल रीजनिंग-25

जनरल अवेयरनेस-40 

जनरल हिंदी-15

टीचिंग-लर्निंग इनवारमेंट इन स्कूल-25