185 कैदियों को हुआ कोरोना, अब 17 हजार कैदियों को छोड़ेगी राज्य सरकार

185 कैदियों को हुआ कोरोना, अब 17 हजार कैदियों को छोड़ेगी राज्य सरकार

DESK : देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बाद भी संक्रमण का चेन रुक नहीं रहा है. वहीं देश में कोरोना की जद में सबसे ज्यादा आने वाले राज्य महाराष्ट्र हो गया है. महाराष्ट्र में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 

इस बीच मुंबई की आर्थर रोड जेल में अब तक 185 कैदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. जिसके बाद राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए 17 हजार कैदियों को अस्थायी रूप से रिहा करने का फैसला किया है. महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में 35 हजार कैदी जेल में बंद हैं, जिनमें से 17 हजार कैदियों को छोड़ने का फैसला किया गया है. 

अनिल देशमुख ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट कर कहा कि , 'ऑर्थर रोड जेल में 185 कैदियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है, जिनका फिलहाल इलाज चल रहा है। अब राज्य सरकार ने राज्य की जेलों में कैद 35 हजार कैदियों में से 17 हजार को अस्थायी रूप से परोल पर रिहा करने का पैसला किया है, जिससे अन्य जेलों में संक्रमण न फैल सके।'