18 सितंबर से RJD की सदस्यता अभियान, लालू प्रसाद यादव करेंगे शुरुआत

18 सितंबर से RJD की सदस्यता अभियान, लालू प्रसाद यादव करेंगे शुरुआत

PATNA : बिहार में इन दिनों सभी राजनीतिक पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी में लगी हुई है। इसी कड़ी में अब सूबे की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद भी अपने कुनबे को मजबूत करने में लग गई है। लिहाजा,राजद ने यह तय किया है कि पार्टी के तरफ से आगामी 18 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरूआत करेगी। इसके लिए पार्टी की ओर से भव्य तैयारी की जा रही है। 


दरअसल, 18 सितम्बर 2024 से राष्ट्रीय जनता दल का सदस्यता अभियान शुरू होगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के द्वारा राजद के सदस्यता अभियान की शुरूआत की जायेगी। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ संगठन को मजबूत करने के लिए विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव अभी कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले हुए हैं। पार्टी को पूरी मजबूती के तेजस्वी यादव पहले चरण में मिथिलांचल का दौरा कर रहे हैं। 


तेजस्वी यादव समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं के साथ विचारों को जानने के लिए उनसे मुलाकात कर रहे हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव की चार जिलों की यात्रा से लौटकर जब आएंगे तो उनके पास कार्यकर्ताओं के सुझाव भी होंगे जिसपर वो फोकस करके अपने सदस्यता अभिायन को और धार देंगे। लालू यादव के हाथों सदस्यता अभियान की शुरूआत होगी। 


आपको बताते चलें कि, सभी राजनीतिक दल आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अपने संगठन को मजबूत करने के लिए पार्टी में सदस्यता अभियान चला रहा हैं। बीजेपी का सदस्यता अभियान अभी पूरे देश में चल रहा है। सभी राजनीतिक दल अपने संगठन के विस्तार के लिए कार्यकर्ताओं को लेकर एक लक्ष्य किए हुए हैं।