18 जून तक पटना के सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला

18 जून तक पटना के सभी स्कूल बंद, भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला

PATNA: भीषण गर्मी और बढ़ते तापमान को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों को 18 जून तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। 18 जून तक पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह निर्देश जारी किया है।


 राज्य के लगभग सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। तापमान बढ़ने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। इस भीषण गर्मी से बच्चों का स्कूल जाना ठीक नहीं रहेगा। चिलचिलाती धूप में स्कूल जाने से बच्चे बीमार पड़ सकते हैं। इसे देखते हुए पटना डीएम ने 18 जून तक पटना के सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया है। 18 जून के बाद स्कूल खुलेंगे या नहीं यह निर्णय मौसम को देखते हुए लिया जाएगा।