17 अक्टूबर को किशनगंज में लगेगा सियासी जमावड़ा, वोटरों को लुभाने पहुंचेंगे तेजस्वी, सीएम नीतीश और सुशील मोदी

17 अक्टूबर को किशनगंज में लगेगा सियासी जमावड़ा, वोटरों को लुभाने पहुंचेंगे तेजस्वी, सीएम नीतीश और सुशील मोदी

PATNA : बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ी पार्टियों के दिग्गज नेता लगातार चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. सीएम नीतीश, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम सुशील मोदी और मांझी जैसे बड़े नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के लिए वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं. 17 अक्टूबर को किशनगंज में सियासी जमावड़ा लगने वाला है. भाजपा, जदयू और लोजपा के सभी नेता एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं. 


किशनगंज विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नीतीश कुमार, सुशील मोदी, चिराग पासवान और तेजस्वी यादव जैसे दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं. सीएम और डिप्टी सीएम एलजेपी सांसद चिराग पासवान के साथ मिलकर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे. 


राजद नेता तेजस्वी यादव भी चुनाव प्रचार के लिए किशनगंज दौरे पर जायेंगे. 17 अक्टूबर को तेजस्वी भी पोठिया कर्बला मैदान में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. सिंघिया हाई स्कूल मैदान में तेजस्वी यादव कांग्रेस प्रत्‍याशी सईदा बानू के पक्ष में वोट की अपील करने पहुंचेंगे.