अब 17 दिसंबर को होगी INDIA गठबंधन की बैठक, बोले लालू..सभी लोग होंगे शामिल

 अब 17 दिसंबर को होगी INDIA गठबंधन की बैठक, बोले लालू..सभी लोग होंगे शामिल

BUXAR: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में 3 राज्यों में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई है। बीजेपी की इस जीत के बाद अब विपक्षी INDIA गठबंधन की अहम बैठक 17 दिसंबर को होने जा रही है। जिसमें विपक्षी दलों के कई नेता शामिल होंगे। 


बक्सर में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से जब मीडिया ने पूछा कि क्या इंडिया गठबंधन की बैठक में कई बड़े नेता शामिल नहीं हो रहे है? पत्रकारों के इस सवाल का जवाब देते हुए लालू ने कहा कि 17 दिसंबर को अब इंडिया गठबंधन की बैठक होने जा रही है जिसमें सभी लोग शामिल होंगे। 


दरअसर बक्सर के ब्रह्मपुर विधायक शंभू यादव के बेटे का आज तिलक है। जिसमें शामिल होने के लिए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बक्सर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विधायक के माता-पिता की मूर्ति का अनावरण किया। इस दौरान लालू ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। तीन राज्यों में कांग्रेस की करारी हार पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमजोर नहीं हुई है। मध्य प्रदेश में कुछ नेताओं की कमी रही जिसके कारण हार का मुंह देखना पड़ा।