16 जनवरी तक रद्द रहेगी मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र पेसेंजर ट्रेन, कई और ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

16 जनवरी तक रद्द रहेगी मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र पेसेंजर ट्रेन, कई और ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

MUZAFFARPUR : पाटलिपुत्र और पहलेजाघाट स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कमीशनिंग वर्क के कारण 11 से 16 जनवरी तक नन इंटरलॉकिंग वर्क किया जाना है. जिस कारण इस रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि इस कारण कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. कई और ट्रेनें प्रभावित भी रहेंगी. साथ ही, कई ट्रेनों को री-शेड्यूल भी किया गया है. 


ये ट्रेनें रहें गी रद्द


  • 11 से 16 जनवरी तक 05253 मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल का
  • 11 से 16 जनवरी तक 05254 पाटलिपुत्र-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल
  • 11 से 16 जनवरी तक 05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल
  • 12 से 17 जनवरी तक 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल
  • 11 से 14 जनवरी तक 15549 जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस
  • 11 से 14 जनवरी तक 15550 पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस


पुनर्निर्धारित की गयीं ट्रेनें


  • 11 से 14 जनवरी तक रक्सौल से खुलने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस रक्सौल से अपने नियत समय 06.00 बजे के बदले 8 बजे प्रस्थान करेगी
  • 13 जनवरी को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00108 मुजफ्फरपुर-मनमाड़ पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के बदले 12.00 बजे प्रस्थान करेगी
  • 11, 14 व 16 जनवरी को मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करने वाली 00110 मुजफ्फरपुर-संगोला पार्सल स्पेशल मुजफ्फरपुर से अपने नियत समय 10.00 बजे के बदले 12.00 बजे प्रस्थान करेगी.


नियंत्रित कर चलायी जानेवाली ट्रेनें


  • 10 जनवरी को अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस आरा और दानापुर स्टेशन के बीच 10 मिनट नियंत्रित कर चलेगी
  • 11 से 13 जनवरी तक अहमदाबाद से प्रस्थान करने वाली 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस बक्सर और दानापुर स्टेशन के बीच 70 मिनट नियंत्रित कर चलेगी
  • 16 जनवरी को जयनगर से प्रस्थान करने वाली 15549 जयनगर-पटना एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के बीच 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी
  • 15 व 16 जनवरी को रक्सौल से प्रस्थान करने वाली 15515 रक्सौल-दानापुर एक्सप्रेस हाजीपुर-पहलेजाघाट स्टेशन के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.


आंशिक रूप से समाप्त/प्रारंभ कर चलायी जानेवाली ट्रेनें


  • 11 से 16 जनवरी तक नरकटियागंज से प्रस्थान करने वाली 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस का आंशिक समापन हाजीपुर में किया जायेगा.
  • 11 से 16 जनवरी तक पाटलिपुत्र से प्रस्थान करने वाली 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के बदले हाजीपुर से नरकटियागंज के लिए प्रस्थान करेगी.