PATNA : BPSC की 65वीं परीक्षा की पीटी परिक्षा 15 अक्टूबर को होने जा रही है. इसके लिए पूरे राज्य भर में 718 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 421 सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा में 4 लाख से अधिक कैंडिडेट शामिल होंगे.
BPSC के 65वीं पीटी परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर रिपोटिंग करनी होगी.
आयोग के परीक्षा नियंत्रक सह संयुक्त सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा की तैयारी अंतीम चरण में है. सभी परीक्षा केंद्र तय कर लिए गए हैं, हर केंद्र पर एक मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे. इसके साथ ही बोर्ड हर परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाने पर भी विचार कर रहा है.