LAKHISARAI: नक्सलियों ने भलूई पंचायत के मुखिया गणेश रजक को रिहा कर दिया. बताया जा रहा है कि रिहाई के बदले नक्सलियों ने मुखिया से 15 लाख रुपए लिया है. इसके बाद ही छोड़ा है. लेकिन नक्सलियों के डर से मुखिया ने पैसा देने से इंकार किया है.
50 लाख रुपए मांग रहे थे नक्सली
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने मुखिया के रिहा के बदले 50 लाख रुपए मांग रहे थे. लेकिन यह मामला 15 लाख रुपए पर सेट हुआ. जिसके बाद नक्सलियों ने पैसा लेने के बाद छोड़ा है. जिस वक्त नक्सलियों ने मुखिया को अगवा किया था उस दौरान उसके भांजा को भी ले गए थे. लेकिन पैसा जुटाने के लिए भांजा को छोड़ दिया था.
सूद कारोबारी नक्सलियों के चंगुल में
नक्सलियों ने सूद पर पैसा चलाने वाले सूद कारोबारी राजेंद्र यादव को अबतक रिहा नहीं किया गया है. रिहाई के बदले नक्सली कारोबारी से भी पैसे को लेकर डिल कर रहे हैं. सूद कारोबारी को नक्सलियों ने कहां पर रखा है. इसका पता मुखिया को भी नहीं मिली है. रिहा मुखिया कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वही, पुलिस छापेमारी के नाम पर सर्च अभियान चलाने का दावा कर रही थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. बता दें कि सोमवार को नक्सलियों ने मुखिया समेत तीन को अगवा कर लिया था. जिसके बाद मुखिया के भांजा को छोड़ दिया था.