12वीं मंजिल पर मोबाइल गेम खेलने में मशगूल थी लड़की, नीचे गिरने से हुई स्पॉट डेथ

12वीं मंजिल पर मोबाइल गेम खेलने में मशगूल थी लड़की, नीचे गिरने से हुई स्पॉट डेथ

DESK : 10 वीं में पढ़ने वाली एक लड़की को मोबाइल पर गेम खेलने की ऐसी लत लगी थी कि वह अपना सुध-बुध खो कर बस हर समय गेम खेलते रहती थी. अब लड़की इस दुनिया में नहीं है और लड़की की गेम खेलने की आदत ने उसकी जान ले ली. 

मामला गुजराह के सूरत के पाल-भाठा इलाके की है, जहां एक नाबालिग बच्ची मोबाइल गेम में इतना मशगूल हो गई कि उसे याद भी न रहा कि वह बालकनी की जाली पर बैठी है. वह गेम खेलने के दौरान इतना उत्साहीत हो गई कि उसने अपना संतुलन खो दिया और  12वीं मंजिल से नीचे गिर गई. इस हादसे में लड़की की मौके पर ही मौत हो गई.  

खबर के मुताबिक सूरत के पाल-भाठा सोसाइटी में कपड़ा कारोबारी मुकेश पुरोहित अपने परिवार के साथ रहते हैं. मुकेश मूल रुप से राजस्थान के झालोद के रहने वाले हैं. मुकेश और उनकी पत्नी दोनों बाजार गए थे और उनकी 17 साल की बेटी अपने 6 साल के भाई के साथ बैठकर बालकनी में बैठकर मोबाइल में गेम खेल रही थी. बच्ची मोबाइल पर गेम खेलने के चक्कर में इतना ध्यान मग्न हो गई कि उसे याद भी नहीं रहा कि, वह जिस जाली में बैठी है, वह पूरी तरह से खुली है. गेम में हारने के बाद उसका संतुलन गड़बड़ा गया और वह 12वीं मंजिल से सीधे नीचे गिर गई. इस हादसे में मौके पर ही लड़की की मौत हो गई.