12 सितंबर को होगी चाचा-भतीजे की मुलाकात, 11 की शाम को ही पटना पहुंच जाएंगे पशुपति पारस

12 सितंबर को होगी चाचा-भतीजे की मुलाकात, 11 की शाम को ही पटना पहुंच जाएंगे पशुपति पारस

DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी में मचे घमासान के बाद एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन बन चुके चाचा-भतीजे की मुलाकात 12 सितंबर को होने जा रही है. पटना में चिराग पासवान द्वारा मनाई जा रही स्व. रामविलास पासवान की बरसी में केंद्रीय मंत्री और चिराग के चाचा पशुपति पारस भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा है कि निश्चित रूप से अपने बड़े भैया स्वर्गीय रामविलास पासवान की बरसी में शामिल होने पटना जाएंगे. 


पारस ने कहा कि चिराग उनके पास बरसी का न्योता लेकर खुद पहुंचे थे, अगर वह नहीं भी आते फिर भी वह इस कार्यक्रम में शामिल जरूर होते. स्व. रामविलास पासवान की बरसी उनके परिवार का कार्यक्रम है, जिसमें वह ज़रूर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि वह 11 सितंबर की शाम ही पटना पहुंच जाएंगे और 12 तारीख को आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे. 


पारस ने कहा कि 8 अक्टूबर को स्व. रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि है. अपने पिता की बरसी मनाना चिराग पासवान का अधिकार है लेकिन अपने भाई की पहली पुण्यतिथि भी वह बड़े धूमधाम से मनाएंगे. पुण्यतिथि कार्यक्रम का न्योता भी पारस द्वारा चिराग और उनके परिवार को देने वह खुद जाएंगे.