ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

कल से चलेंगी पैसेंजेर ट्रेनें, सिर्फ एसी कोच होंगे, नहीं मिलेगा चादर-कंबल, जानिये हर अहम जानकारी

1st Bihar Published by: Updated Mon, 11 May 2020 06:32:24 AM IST

कल से चलेंगी पैसेंजेर ट्रेनें, सिर्फ एसी कोच होंगे, नहीं मिलेगा चादर-कंबल, जानिये हर अहम जानकारी

- फ़ोटो

DESK : भारतीय रेल कल यानि मंगलवार से पैसेंजर ट्रेन सेवा की शुरूआत करने जा रही है. 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए 15 जोड़ी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. कल से शुरू हो रहे पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. जानिये हर उस सवाल का जवाब जो आपके मन में उठ रहे हैं. 


सवाल-क्या पूरे देश में ट्रेन सेवा चालू हो जायेगी.

जवाब-नहीं, भारतीय रेल ने कुछ चुनिंदा जगहों के लिए ही ट्रेन चलाने की मंजूरी दी है. 12 मई को सारी ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी.


सवाल-12 मई को किन स्टेशनों के लिए दिल्ली से ट्रेन रवाना होंगी

जवाब-पहले दिन दिल्ली से 15 स्टेशनों के लिए ट्रेन खुलेंगी. 12 मई को नई दिल्ली से पटना, रांची, हावडा,अगरतला, बिलासपुर, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, तिरूवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए स्पेशल ट्रेन खुलेंगी.

सवाल-इन ट्रेनों का किराया कितना होगा.

जवाब-इन ट्रेनों का किराया सुपर फास्ट ट्रेनों के बराबर होगा.

सवाल-इन ट्रेनों में कौन कौन से क्लास होंगे

जवाब-इन स्पेशल ट्रेनों में सिर्फ एसी कोच होंगे. रेलवे के मुताबिक इनमें एसी-3, एसी-2 और एसी-1 कोच होंगे. 

सवाल-एसी कोच के यात्रियों को भोजन और दूसरी सुविधायें मिलेंगी

जवाब-रेलवे यात्रियों को कंफर्म टिकट के बदले सिर्फ सीट देगी. उन्हें चादर, कंबल, तौलिया नहीं मिलेगा. यात्रियों के भोजन की भी व्यवस्था नहीं होगी. 

सवाल-टिकट कहां से और कैसे कटेंगे?

जवाब-इन ट्रेनों के टिकट IRCTC की वेबसाइट से कटेंगे. रेलवे की टिकट खिड़की नहीं खुलने जा रही है. टिकट सिर्फ IRCTC वेबसाइट (https://www.irctc.co.in/) से बुक की जा सकेगी.

सवाल-क्या तत्काल और वेटिंग टिकटें कट पाएंगी

जवाब-नहीं, तत्काल और प्रीमियम तत्काल में टिकट बुक करने की व्यवस्था नहीं होगी.वेटिंग टिकट भी नहीं कटेगा. सिर्फ कंफर्म टिकट वालों को ही स्टेशन पर आने या ट्रेन में सवार होने की इजाजत मिलेगी. 

सवाल-क्या श्रमिक स्पेशल ट्रेन की तरह इस ट्रेन में भी बीच की सीट हटा दी जायेगी

जवाब-नहीं, श्रमिक ट्रेनों से उलट इन ट्रेनों के डिब्बों में सभी 72 सीटों पर बुकिंग होगी और इनके किराए में किसी भी प्रकार की छूट की संभावना भी नहीं है. गौरतलब है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में एक डिब्बे में अधिकतम 54 यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति है।

सवाल-ट्रेन से उतरने के बाद घर जाने की अनुमति होगी या क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा?

जवाब-रेलवे ने इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है. लेकिन ये फैसला राज्य सरकारों को लेना है. हालांकि सभी राज्यों ने बाहर से आने वालों के लिए नियम बना रखे हैं. उन्हें क्वारेंटाइन में रहना होता है. राज्य सरकार फैसला लेगी कि ट्रेन से आने वाले यात्रियों का क्या करना है.

 सवाल-क्या श्रमिक स्पेशल ट्रेनें बंद हो जाएंगी?

जवाब- नहीं, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि श्रमिक स्पेशल ट्रेनें वर्तमान व्यवस्था के अनुसार, संबंधित राज्यों के अनुरोध पर सामान्य रूप से चलती रहेंगी. भारतीय रेल 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के लिए बोगी रिजर्व करने के बाद ही स्पेशल ट्रेन चलायेगी.