जेडीयू संगठन चुनाव की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक रणनीति बनाने में जुटे

जेडीयू संगठन चुनाव की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक रणनीति बनाने में जुटे

PATNA : संगठन चुनाव के लिए जेडीयू ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। सदस्यता अभियान के बाद पार्टी के अंदर संगठन में चुनाव होने हैं लिहाजा इसके लिए कार्यक्रम तय किया जा रहा है। संगठन चुनाव को लेकर जेडीयू के जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक की अहम बैठक प्रदेश कार्यालय में चल रही है। बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह के अलावे संगठन चुनाव का जिम्मा संभाल रहे अन्य पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेडीयू अपने संगठन को मजबूती के साथ बूथ स्तर तक बनाने में जुटी हुई है। पार्टी का सदस्यता अभियान लगातार चल रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पर्यवेक्षक की बैठक में संगठन चुनाव के अंतिम शेड्यूल पर मुहर लगने की उम्मीद है। पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट