102 एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, गर्दनीबाग में धरना शुरू किया

1st Bihar Published by: 9 Updated Sat, 27 Jul 2019 04:32:14 PM IST

102 एंबुलेंस कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गए, गर्दनीबाग में धरना शुरू किया

- फ़ोटो

PATNA: अपनी मांगों के समर्थन में 102 एंबुलेंसकर्मियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है. इस दौरान कर्मियों ने सूबे के स्वास्थ्यमंत्री मंगल पांडेय के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. हड़ताल पर बैठे एंबुलेंसकर्मियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तबतक वो लोग एंबुलेंस के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर डटे रहेंगे. इन कर्मियों ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनलोगों के उपर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. उन्हें न तो कोई छुट्टी मिलती है और ना ही उनकी ड्यूटी का कोई टेबल है. गर्दनीबाग में धरना पर बैठे एंबुलेंसकर्मियों ने कहा कि जबतक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तबतक वो लोग हड़ताल पर बैठे रहेंगे. पटना से राजन की रिपोर्ट