10 साल बाद पूर्णिया आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, पीएम के मंच पर नहीं होंगे नीतीश कुमार

10 साल बाद पूर्णिया आ रहे हैं नरेंद्र मोदी, पीएम के मंच पर नहीं होंगे नीतीश कुमार

PURNEA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी 16 अप्रैल (मंगलवार) को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं। बिहार के गया और पूर्णिया में चुनावी रैली को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। सबसे पहले गया की जनता को संबोधित करेंगे उसके बाद पूर्णिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे विशेष विमान से पीएम मोदी गया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सड़क मार्ग से कड़ी सुरक्षा के बीच गांधी मैदान पहुंचेंगे। ड्रोन कैमरे से पूरे कार्यक्रम पर नजर रखी जाएगी। गया में रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से पूर्णिया के लिए रवाना होंगे।


पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं। गया और पूर्णिया में भारी संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है। वही, केंद्रीय सुरक्षा बलों को भी लगाया गया है। बता दें कि 15 दिनों के भीतर पीएम मोदी की तीसरी जनसभा गया और चौथी पूर्णिया में कल होने जा रही है। इससे पहले 4 अप्रैल को जमुई से बिहार में चुनावी अभियान का आगाज करने के बाद पीएम मोदी ने बीते 7 अप्रैल को नवादा में विरोधियों के खिलाफ जोरदार हमला बोला था। पीएम मोदी गया में जीतनराम मांझी के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। वही पूर्णिया में सीमांचल और कोसी के मतदाताओं से एनडीए के पक्ष में वोट मांगेंगे।


बता दें कि पीएम मोदी दस साल बाद पूर्णिया आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रंगभूमि मैदान में सीमांचल-कोसी की पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंच पर नहीं होंगे। पीएम मोदी 12 बजकर, 10 मिनट पर पूर्णिया एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जिसके बाद पूर्णिया रंगभूमि मैदान में सभास्थल पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। पूर्णिया में करीब 50 मिनट तक जनसभा को संबोधित करने के बाद दोपहर 01 बजकर, 35 मिनट पर बंगाल के बेलूरघाट को लिए रवाना होंगे। PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर गया और पूर्णिया जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है।