Bihar minister list : बिहार में नई NDA सरकार की तस्वीर साफ ! नीतीश सीएम, BJP के दो डिप्टी सीएम के साथ यह चीज़ भी संभव, जानें किस दल से कितने मंत्री Bihar Assembly Election 2025: जानिए 18वीं विधानसभा में कितने विधायकों पर हैं आपराधिक मुकदमे; इस मामले में सबसे आगे निकली ये पार्टी Bihar Politics : तेजस्वी यादव की बड़ी समीक्षा बैठक, RJD की करारी हार और अन्य कारणों पर होगा आत्ममंथन Bihar Politics: हम विधायक दल की बैठक आज, जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में तय होंगे नेता Lalu family dispute : तेज प्रताप से शुरू हुआ विवाद अब रोहिणी आचार्य तक पहुंचा, जानिए लालू परिवार में कब-कब मची बड़ी खलबली Bihar Election Result 2025: पूर्वी चंपारण में इन नेता जी का हुआ बुरा हाल, जीत और हार तो छोड़िए जमानत तक नहीं बचा पाए; जानिए क्या रही वजह Bihar Politics : प्रशांत किशोर ने अचानक रद्द की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मीडिया के तीखे सवालों से बचने की चर्चा तेज; आखिर क्या है वजह Active MLAs Bihar: बिहार विधानसभा में अब गूंजेगी नए चेहरे की आवाज, नहीं दिखेंगे कई दिग्गज नेता Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 में RJD में भूचाल: करारी हार के बाद तेजस्वी पर सवाल, परिवार और पार्टी में बढ़ी टूट Bihar News: बिहार में कलयुगी पत्नी ने की पति को जिंदा जलाने की कोशिश, बवाल के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Oct 2021 09:17:33 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: भूमि विवाद के कारण एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वही मृतक के भाई की भी जमकर पिटाई की गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या की वारदात जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव की है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
भूमि विवाद के कारण 45 वर्षीय प्रदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही मृतक के भाई अभिनंदन यादव को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। परिजनों ने गांव के ही संतोष यादव समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि मृतक प्रदीप और संतोष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
मृतक की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि 5 साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति से दस कट्ठा जमीन उनके पति प्रदीप यादव खरीदी थी। तब से उक्त जमीन की जुताई वे ही करते थे। बाद में उसी जमीन को गांव के संतोष यादव ने गलत तरीके से चार महीने पहले खरीद लिया और जबरन कब्ज़ा करने लगा। जिसका विरोध करने पर दो माह पहले भी संतोष यादव और उसके गुर्गों द्वारा उनके पति के साथ मारपीट की गई थी। आज जब उनके पति प्रदीप यादव जमुई में दूध बेचकर घर लौट रहे थे।
तभी इसी दौरान गांव के ही बिसहरी स्थान के समीप संतोष यादव, दशरथ यादव के पुत्र और कारू यादव के पुत्र सहित अन्य लोगों ने घेरकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। भाई को पीटता देख जब उसके छोटे भाई अभिनंदन यादव छुड़ाने गये तो उनलोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने इस दौरान उनके पति प्रदीप यादव को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गयी।
वही उनका छोटा भाई अभिनंदन बुरी तरह घायल हो गया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। सिकंदरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हत्या की घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी रेणु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक खेती और दूध बेचकर किसी तरह परिवार चलाता था। दो बेटी और तीन बेटों की अब परवरिश कैसे होगी यह सोचकर परिवार वाले परेशान हैं।
जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर संतोष और प्रदीप के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था यह बात जांच के दौरान सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। इस घटना के गांव में मातम का माहौल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।