Bihar News: बिहार के इस जिले में BJP के कई कार्यकर्ताओं को उठा ले गई पुलिस, तमाशे के बाद SI पर भी लगे आरोप Bihar Crime News: शादीशुदा लड़की को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, पति से झगड़े के बाद पहुंची बॉयफ्रेंड के पास, फिर ट्रॉली में मिली लाश Bihar Chunav Traffic : मतदान समाप्त होने के बाद पटना में स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025: पावर स्टार पवन सिंह और खेसारी लाल यादव समेत इन भोजपुरी सितारों ने डाला वोट, कहा- पहले मतदान, फिर जलपान Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025: पहले चरण में वोटिंग जारी, पिछले तीन चुनावों के पैटर्न से क्या मिल रहे संकेत? Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर Bihar Election 2025: ग्रामीण वोटरों में दिख रहा गजब का उत्साह,आयोग ने शहरी मतदाओं से भी घर से बाहर निकलने का किया अपील Bihar Election 2025 : मतदान के बीच पीएम मोदी की दो बड़ी रैलियां, अररिया और भागलपुर में जनसभा, देंगे जीत का मंत्र Bihar Election 2025: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तारापुर में किया वोट, मतदाताओं से की यह अपील
1st Bihar Published by: Updated Sat, 09 Oct 2021 09:17:33 PM IST
- फ़ोटो
JAMUI: भूमि विवाद के कारण एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। वही मृतक के भाई की भी जमकर पिटाई की गयी है। घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हत्या की वारदात जमुई के सिकंदरा थाना क्षेत्र के बसैया गांव की है। इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।
भूमि विवाद के कारण 45 वर्षीय प्रदीप यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वही मृतक के भाई अभिनंदन यादव को पीट-पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया गया। परिजनों ने गांव के ही संतोष यादव समेत अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि मृतक प्रदीप और संतोष के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी कारण से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
मृतक की पत्नी रेणु देवी ने बताया कि 5 साल पहले गांव के ही एक व्यक्ति से दस कट्ठा जमीन उनके पति प्रदीप यादव खरीदी थी। तब से उक्त जमीन की जुताई वे ही करते थे। बाद में उसी जमीन को गांव के संतोष यादव ने गलत तरीके से चार महीने पहले खरीद लिया और जबरन कब्ज़ा करने लगा। जिसका विरोध करने पर दो माह पहले भी संतोष यादव और उसके गुर्गों द्वारा उनके पति के साथ मारपीट की गई थी। आज जब उनके पति प्रदीप यादव जमुई में दूध बेचकर घर लौट रहे थे।
तभी इसी दौरान गांव के ही बिसहरी स्थान के समीप संतोष यादव, दशरथ यादव के पुत्र और कारू यादव के पुत्र सहित अन्य लोगों ने घेरकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। भाई को पीटता देख जब उसके छोटे भाई अभिनंदन यादव छुड़ाने गये तो उनलोगों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी। आरोपियों ने इस दौरान उनके पति प्रदीप यादव को गोली मार दी गई जिससे उनकी मौत हो गयी।
वही उनका छोटा भाई अभिनंदन बुरी तरह घायल हो गया। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। सिकंदरा पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। हत्या की घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी रेणु देवी सहित पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक खेती और दूध बेचकर किसी तरह परिवार चलाता था। दो बेटी और तीन बेटों की अब परवरिश कैसे होगी यह सोचकर परिवार वाले परेशान हैं।
जमुई एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि जमीन को लेकर संतोष और प्रदीप के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था यह बात जांच के दौरान सामने आई है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाएगी। इस घटना के गांव में मातम का माहौल है। परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।