PATNA: एक लाख शिक्षकों का फोल्डर गायब है. निगरानी विभाग की जांच के बाद भी मिल नहीं पाया. जिसके बाद अब खुद ही शिक्षकों को वेबसाइट पर अपना शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी सभी सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा.
शिक्षा विभाग बनाएगा वेबसाइट
बताया जा रहा है कि इसको लेकर शिक्षा विभाग जल्द ही एक वेबसाइट बनाने जा रहा है. जिन शिक्षकों का फोल्डर गायब है. उनका नाम डाला जाएगा. ये शिक्षकों अपना शैक्षणिक और प्रशिक्षण संबंधी सभी सर्टिफिकेट अपलोड करेंगे. यह फैसला शिक्षा और निगरानी विभाग के अधिकारियों की बैठक में लिया गया है.
कार्रवाई का आदेश
शिक्षा विभाग ने सभी डीपीओ को निर्देश दिया है कि जिस नियोजन इकाई से शिक्षकों का फोल्डर नहीं मिला है. ऐसे दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए और केस दर्ज कराया जाए. बिहार के 103917 नियोजित शिक्षकों के प्रमाणपत्र का फोल्डर अब तक निगरानी को नहीं मिल सका है. हाईकोर्ट के आदेश पर निगरानी विभाग जाचं कर रहा है.