DESK : देश में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ी खबर आ रही है. मोदी कैबिनेट ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि अब एक अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. इसका ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि लोगों को सिर्फ अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और आसानी से सरकारी-प्राइवेट सेंटर्स पर उन्हें कोरोना वैक्सीन दी जाएगी.
आपको बता दें कि अभी तक सिर्फ 45 से 60 साल के वैसे लोगों को वैक्सीन दी जा रही थी जो गंभीर बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन अब 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.